18 जुलाई से मराठवाड़ा के दौरे पर राज ठाकरे, जमीनी हकीकत जानने की होगी कोशिश

18 जुलाई से मराठवाड़ा के दौरे पर राज ठाकरे, जमीनी हकीकत जानने की होगी कोशिश

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-17 06:35 GMT
18 जुलाई से मराठवाड़ा के दौरे पर राज ठाकरे, जमीनी हकीकत जानने की होगी कोशिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी चुनावों को देखते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पार्टी की जमीनी हकीकत जानने के लिए मराठवाड़ा का दौरा करेंगे। राज 18 जुलाई को औरंगाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद वह 19 जुलाई को तापडिया नाट्य मंदिर में आयोजित औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 20 जुलाई को औरंगाबाद के पैठण स्थित संत श्री एकनाथ महाराज समाधी का दर्शन करेंगे। इसके बाद बिडकीन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। राज 22 जुलाई को जालना में पत्रकार परिषद को संबोधित करेंगे। बाद में पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

मनसे अध्यक्ष 23 जुलाई को परभणी में जाएंगे। वहां पर वे पत्रकार परिषद को संबोधित करेंगे। इसके बाद मनसे के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 24 जुलाई को राज बीड़ में जिला अध्यक्ष सुमंत धस के जनसंपर्क कार्यालय का उद्धाटन करेंगे। इसके बाद राज आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों की सिलाई मशीन का वितरण करेंगे। इसी दिन वे जिले के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 25 जुलाई को बीड़ से पुणे की ओर रवाना होंगे। 27 जुलाई को पुणे के स्वारगेट के गणेश कला क्रीडा केंद्र में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे।

Similar News