एच के पाटील, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राऊत ने ग्रहण किया पदभार 

मोदी ने 16 करोड़ बेरोजगारों को फंसाया एच के पाटील, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राऊत ने ग्रहण किया पदभार 

Tejinder Singh
Update: 2022-04-24 09:22 GMT
एच के पाटील, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राऊत ने ग्रहण किया पदभार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एच के पाटील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीते 8 सालों में 16 करोड़ बेरोजगार युवाओं को फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का आश्वासन दिया था। लेकिन देश में 2 करोड़ युवाओं को नया रोजगार देना तो छोड़िए उससे अधिक नौजवानों की नौकरी चली गई है। इसके लिए मोदी जिम्मेदार नहीं हैं क्या? शनिवार को तिलक भवन में प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राऊत ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात और ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप समेत अन्य नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में पाटील ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। पाटील ने कहा कि यूपीए के शासन में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गरीबी और बेरोजगारी कम हुई थी। लेकिन मोदी सरकार के पिछले 8 साल के कार्यकाल में 19 करोड़ युवकों को गंवानी पड़ी है। इसमें 30 साल से कम आयु के 5 करोड़ से अधिक युवाओं का समावेश है। 

45 हजार गांवों में मेरा गांव, मेरी शाखा अभियान

प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राऊत ने कहा कि राज्य के लगभग 45 हजार गांवों में मेरा गांव, मेरी शाखा अभियान चलाया जाएगा। कुणाल ने कहा कि राज्य के नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए मदद का हाथ, 24 घंटे परिकल्पना के तहत हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। 

 

Tags:    

Similar News