मोदी तो धमकी देते हैं, जेल में डालने का डर दिखाते हैं - भुजबल

मोदी तो धमकी देते हैं, जेल में डालने का डर दिखाते हैं - भुजबल

Tejinder Singh
Update: 2019-04-04 16:28 GMT
मोदी तो धमकी देते हैं, जेल में डालने का डर दिखाते हैं - भुजबल

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। राकांपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए दिन धमकियां देते रहते हैं। सरकारी जांच एजेंसियों को उन्होंने कब्जे में कर रखा है। विरोधियों को जेल में डालने का भय दिखाते हैं। भुजबल ने यह भी कहा कि किसी की सत्ता स्थायी तौर पर नहीं रहती है। यह न भूले कि गुजरात में गोधरा कांड किसने कराया। किसके कार्यकाल में हुआ। तब कौन मुख्यमंत्री था। कांग्रेस राकांपा की प्रचार सभा के सिलसिले में गुरुवार को आए भुजबल पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गोंदिया में प्रचार सभा में कहा था कि राष्ट्रविरोधी काम करनेवालों के अलावा भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जाएगा।

मोदी ने पहले तो बारामती में जाकर कहा था कि शरद पवार उनके गुरु है। आम सभाओं में कहते थे कि पवार की उंगली पकड़कर ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश लिया है। अब अचानक उनको गुरु से भय लगने लगा है। इसलिए वे गुरु के परिवार के विरोध में आरोप कर रहे हैं। मोदी को एहसास हो गया है कि उनके पैर के नीचे की जमीन खिसकने लगी है। कांग्रेस के घोषणापत्र को प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की साजिश का प्रतिरुप कहा है। इस मामले पर भुजबल ने कहा कि पाकिस्तान में जाकर बिरयानी खाने से अच्छा है चर्चा करना। 

 

Tags:    

Similar News