कर्फ्यू के दौरान असहाय लोगों की मदद के लिए सांसद राकेश सिंह ने जारी किया हेल्प लाइन व्हाट्सएप नंबर

कर्फ्यू के दौरान असहाय लोगों की मदद के लिए सांसद राकेश सिंह ने जारी किया हेल्प लाइन व्हाट्सएप नंबर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-24 16:31 GMT
कर्फ्यू के दौरान असहाय लोगों की मदद के लिए सांसद राकेश सिंह ने जारी किया हेल्प लाइन व्हाट्सएप नंबर


डिजिटल डेस्क जबलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश शासन के निर्देश पर जबलपुर शहर में ऐतिहातन कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसमें ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से असहाय है उनकी मदद हेतु जबलपुर  सांसद राकेश सिंह ने एक व्हाट्सअप हेल्पलाइन नं. 8815303080 जारी किया है।
गौरतलब है कि  सांसद राकेश सिंह लोकसभा सत्र के व्हिफ़ जारी होने की वजह से दिल्ली में है और कल सोमवार जब सत्र का अवसान हो गया तब उन्हें जबलपुर आना था किंतु मंगलवार को जबलपुर की फ्लाइट फुल होने को वजह से वे जबलपुर नही पहुँच सके और उसके बाद की कोई भी फ्लाइट जबलपुर के लिए नही थी। दिल्ली में फंसे होने के बावजूद  सांसद  श्री सिंह जबलपुर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से सतत संपर्क में है और इस संकट की वजह से जबलपुर में लगे कर्फ्यू   की वजह से ऐसे भाई बहिन जो खाने- पीने और दवा इलाज के लिए अपनी आर्थिक मजबूरी की वजह से असहाय हो रहे है उनके लिए  सांसद श्री सिंह द्वारा यह हेल्प लाइन व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जिसमें जरूरतमंद अपनी परेशानी दर्ज करा सकते है और प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों एवँ साँसद राकेश सिंह द्वारा उन्हें भोजन, दवा और चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सांसद  राकेश सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जबलपुर के निवासियों को धैर्य बनाये रखना है और सबसे महत्त्वपूर्ण है कि अपने अपने घरों में रहना है ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News