मनपा मनाएगी 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा

नागपुर मनपा मनाएगी 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा

Tejinder Singh
Update: 2022-03-20 09:31 GMT
मनपा मनाएगी 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आम नागरिकों में पोषण आहार के प्रति जागरूकता पैदा करने 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच मनपा की ओर से पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जनजागरण अभियान तथा विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। केंद्र सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. की अध्यक्षता में सनियंत्रण व जायजा समिति की बैठक हुई। बैठक में पोषण पखवाड़े के पहले सप्ताह 21 से 27 मार्च के बीच स्वस्थ बालक स्पर्धा के आयोजन पर चर्चा हुई। 28 मार्च से 4 अप्रैल के दरमियान केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार जेंडर सेंसिटिविटी वॉटर मैनेजमेंट पर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। एनेमिया प्रतिबंधक तथा प्रबंधन, आदिवासी क्षेत्र में माता व बाल स्वास्थ्य में सुधार की दृष्टि से स्थानीय व पारंपरिक आहार भोजन में नियमित लेने का आह्वान करने अभियान चलाया जाएगा। 

अन्य संस्थाओं का सहयोग

मनपा क्षेत्र में स्थानीय बाल विकास प्रकल्प अधिकारी, नागरी प्रकल्प, सेवाभावी संस्था, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, निजी अस्पताल, महिला बचत समूह, युवक मंडल, मनपा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षण विभाग, समाज विकास विभाग, जोनल कार्यालय, बालवाड़ी, नर्सरी स्कूल आदि के सहयोग से विविध जगह विशेष शिविर लगाए जाएंगे। सभी बालकों का वजन, ऊंचाई का नापजोख लेकर केंद्र सरकार के पोषण ट्रैकर में अपलोड किया जाएगा। जिन बालकों का वजन और ऊंचाई का नापजोख नहीं हो पाया, उनका घर पर ही वजन और ऊंचाई की नापजोख करने पालकों का मार्गदर्शन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News