NCP ने सरकार पर कसा तंज, विकास के साथ पारदर्शिता भी हो गई पागल

NCP ने सरकार पर कसा तंज, विकास के साथ पारदर्शिता भी हो गई पागल

Tejinder Singh
Update: 2017-12-10 13:18 GMT
NCP ने सरकार पर कसा तंज, विकास के साथ पारदर्शिता भी हो गई पागल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। NCP ने सरकार पर तंज कसा है, जिसमें कहा गया कि गुजरात में भले ही विकास पागल हुआ है, लेकिन राज्य में पारदर्शिता पागल हो गई है। विज्ञापन और प्रचार कर सरकार दावा करने से नहीं चूकती कि राज्य की सरकार और प्रशासन पारदर्शक है। लेकिन दावों का उत्तर मांग जाए तो नहीं मिल पाता। विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे ने कहा कि कर्जमाफी योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया में गड़बड़ी उजागर हो गई है। ठेकेदार कंपनी ने योजना का लाभ पाया है। गड़बड़ी के लिए सूचना तकनीकी विभाग के अधिकारी का तबादला किया गया है। लेकिन गड़बड़ी कम नहीं हुई। सूचना तकनीकी विभाग मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से ही चल रहा है। जो भ्रष्टाचार का अड्डा बना है। सरकार सवालों को नजरअंदाज करती है। राकांपा के मुताबिक सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन भी नहीं किया है। सरकार के कामकाज की फाइल विपक्ष को नहीं मिल रही। अब तो सरकार ने 3 अधिकारियों की समिति बना दी है। लेकिन विपक्ष को मांगी गई फाइल पर क्या करना है, इसका निर्णय नहीं लिया।

हल्लाबोल पदयात्रा का जगह-जगह हो रहा स्वागत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से 1 से 12 दिसंबर तक हल्लाबोल पदयात्रा निकाली जा रही है। जो यवतमाल से शुरु हुई। 9 दिसंबर को हल्लाबोल पदयात्रा वर्धा से होते हुए हिंगना तहसील के वडगांव पहुंची। जहां सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, सरकार की गलत नीति के खिलाफ हमने हल्लाबोल पदयात्रा निकाली है। भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, मजदूर आदि वर्ग का जीना दुश्वार हो गया है। हल्लाबोल पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे सांसद सुप्रिया सुले, राकांपा नेता अजित पवार, प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे, विधान परिषद में विपक्ष नेता धनंजय मुंडे, विधायक दिलीप वलसे पाटील, जयंत पाटील, भास्कर जाधव, अनिल देशमुख सहित पदयात्रा में शामिल सभी लोगों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राजाभाऊ टाकसाले, अहमद शेख, उज्वला बोढारे, प्रवीण खाडे, बल्लू श्रीवास, प्रमोद बंग, श्याम मंडपे, युवराज पुंड आदि राकांपा पदाधिकारी और कार्यकर्तास शामिल थे।

 

 

 

Similar News