बाजारों में न बढ़े भीड़, संडे को बंद रह सकती हैं सभी दुकानें

बाजारों में न बढ़े भीड़, संडे को बंद रह सकती हैं सभी दुकानें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-06 09:35 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के मरीज शहर में हर दिन बढ़ रहे हैं और अनलॉक वन में बाजार और दुकानें खुल गई हैं, इन बाजारों में भीड़ भी बढ़ रही है, अब विचार किया जा रहा है कि संडे को पूरा बाजार और दुकानें बंद रखी जायें। कलेक्टर भरत यादव के पास इस तरह के सुझाव पहुँच रहे हैं कि रविवार को बहुत ज्यादा भीड़ बाजारों में रहेगी, इसलिये जरूरी है कि एक दिन सभी दुकानों को बंद रखा जाये। इन सुझावों पर विचार मंथन शुरू हो गया है। कलेक्टर का कहना है कि शनिवार को इस पर निर्णय लिया जा सकता है। 
अब सावधानी की ज्यादा जरूरत
शहर में सभी तरह की दुकानें खुल गई हैं आने वाले समय में पार्क, होटल, रेस्टॉरेंट, मॉल सभी खुलेंगे। शासन की गाइड लाइन के बाद इन पर फैसला लिया जायेगा, लेकिन अभी अनलॉक वन में जो दुकानें खुली हैं उसमें लोग लापरवाही बरत रहे हैं। संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिये अब सावधानी की ज्यादा जरूरत है। लोगों को जो नियम हैं उनका पालन करना चाहिये। बिना मास्क लगाये न निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें और सतर्क रहें। राजस्व और नगर निगम के अधिकारी लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं िफर भी बहुत से लोग नियम तोड़ रहे हैं। किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने से बहुत से लोग संक्रमित हो सकते हैं, इसलिये प्रशासन यह विचार कर रहा है कि शहर में कम से कम सप्ताह में एक दिन तो पूरा बाजार बंद रहे और लोग घरों में रहें। रविवार को एक दिन का लॉकडाउन रखने से बहुत हद तक राहत मिल सकती है।

Tags:    

Similar News