Jabalpur News: 12 मई तक आंधी-बारिश के साथ गरज-चमक का दौर

12 मई तक आंधी-बारिश के साथ गरज-चमक का दौर
  • तापमान गिरा, लेकिन उमस के कारण गर्मी में कमी नहीं
  • शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया

Jabalpur News: कई तरह के सिस्टम लगातार एक्टिव रहने की दशा में मौसम में बदलाव सामने आता रहेगा। एक्सपर्ट के अनुसार जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में 12 मई तक आंधी-बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा। संभाग के कई जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश व आंधी का अलर्ट है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में यह मौसम बदला हुआ देखने मिल रहा है। वैसे मई में अब तक बीते दिनों में तीखी और लपट वाली गर्मी का अहसास नहीं हो सका है। एक सिस्टम के कमजोर पड़ने पर दूसरा सक्रिय हो जाता है, जिससे भीषण गर्मी से राहत है।

शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया, इसमें तापमान ज्यादा नहीं था पर उसम भरी गर्मी रही। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। शहर में अभी दोनों तरह के तापमान सामान्य से कम दर्ज किए जा रहे हैं। शहर के आसपास अभी उत्तर पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Created On :   10 May 2025 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story