मुनगंटीवार ने कहा- भाजपा-शिवसेना की अलग-अलग यात्रा से कोई परेशानी नहीं,  राकांपा ने शुरु की परप्रांतिय मजदूरों पर सियासत

मुनगंटीवार ने कहा- भाजपा-शिवसेना की अलग-अलग यात्रा से कोई परेशानी नहीं,  राकांपा ने शुरु की परप्रांतिय मजदूरों पर सियासत

Tejinder Singh
Update: 2019-07-23 16:13 GMT
मुनगंटीवार ने कहा- भाजपा-शिवसेना की अलग-अलग यात्रा से कोई परेशानी नहीं,  राकांपा ने शुरु की परप्रांतिय मजदूरों पर सियासत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना द्वारा अलग-अलग यात्रा निकाले जाने से दोनों दलों के रिश्तों पर कोई असर नहीं होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता तक अपनी पार्टी शिवेसना का विचार पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महायुति का विचार लोगों तक लेकर जाएंगे। मुनगंटीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की अमरावती के गुरुकुंज मोजरी गांव से 1 अगस्त से महाजनादेश यात्रा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री की महाजनादेश यात्रा के शुभारंभ के मौके पर पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रह सकते हैं। जबकि 31 अगस्त को यात्रा के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की संभावना है। इस पर मुनगंटीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की महाजनादेश यात्रा में कौन से नेता शामिल होंगे यह अभी तय नहीं हो सका है। बुधवार को इस बारे में पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा की जाएगी। 

राकांपा ने भी शुरु की परप्रांतिय मजदूरों पर राजनीति

उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी भाजपा-शिवसेना जानबूझ कर स्थानीय लोगों को रोजगार की नीति लागू नहीं कर रही है। आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में 70 फीसदी नौकरियां स्थानिय लोगों के लिए आरक्षित करने के फैसले के मद्देनजर राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर महाराष्ट्र में इंडस्ट्रीयल नीति तैयार की गई है। जिसके तहत स्थानीय लोगों को नौकरियों में प्राथमिकता देने की बात है। लेकिन भाजपा-सेना के नेता लेबर कांट्रैक्टर हैं। इस लिए वे इस कानून को लागू नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना के नेता बाहरी लोगों को काम देते हैं इसके चलते स्थानीय लोगों के साथ अन्याय होता है।  

Tags:    

Similar News