अभी करना होगा मूसलाधार बारिश के लिए थोड़ा इंतजार

अभी करना होगा मूसलाधार बारिश के लिए थोड़ा इंतजार

Tejinder Singh
Update: 2021-06-20 09:46 GMT
अभी करना होगा मूसलाधार बारिश के लिए थोड़ा इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार दिनभर धूप-छांव का महौल रहा। इससे पहले शनिवार को भी बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी थी, लेकिन मानसून का सिस्टम फिर एक बार ठंडा पड़ गया है। सिस्टम ठंडा पड़ने से अगले कुछ दिनों तक उमस व गर्मी की परेशानी बनी रहेगी। हल्की बारिश होगी, लेकिन मूसलाधार बारिश के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

कम दबाव का क्षेत्र फिर ठंडा

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिन में शहर में जगह-जगह बारिश होने से उमस व गर्मी से राहत मिली, मगर  यह राहत रविवार को मिलने की संभावना कम है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र ठंडा पड़ गया है। यानी मानसून का सिस्टम ठंडा पड़ने से हवा में नमी आ गई है। पश्चिमी हवाएं आ रही हैं, जो उमस पैदा कर रही हैं। अगले चार दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने की उम्मीद है। यानी मूसलाधार बारिश की संभावना कम है। हल्की बारिश होती रहेगी। दिन में उमस व गर्मी का सामना होगा आैर शाम को हल्की बारिश के बाद थोड़ी राहत मिलेगी। मानसून समय से पहले आने के बाद जिस तरह सिस्टम रह-रहकर कमजोर पड़ रहा है, उससे उमस ज्यादा हो रही है। 

 

Tags:    

Similar News