अब जिम में भी स्टाइलिश दिखने का ट्रेंड

अब जिम में भी स्टाइलिश दिखने का ट्रेंड

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-24 14:15 GMT
अब जिम में भी स्टाइलिश दिखने का ट्रेंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यंगस्टर्स को स्टाइलिश और कूल लुक में रहना ज्यादा पसंद होता है। अधिकांश लोगों की सोच ऐसी होती है कि पार्टी में, आउटिंग में या फिर बाहर जाने के लिए स्टाइलिश दिखना जरूरी होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। जिम में भी स्टाइलिश होना जरूरी है। इसलिए यंगस्टर्स जिम लुक के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह ड्रेसिंग सेंस को फॉलो कर रहे हैं। वर्कआउट सेशन के साथ ही जिम लुक को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। आज के युवा सोशल मीडिया को ज्यादा तवज्जो देते हैंं। वे अपने हर लुक को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। जिम लुक को भी शेयर किया जाता है। इसके साथ ही जिम बैग भी स्टाइलिश हो रही है, जिसमें स्टाइलिश जिम एसेसरीज को महत्व दिया जा रहा है।

ब्लैक कलर की स्लीवलेस और टी शर्ट

अब समय बदल गया है। हम अपने जिम लुक को लेकर बहुत कॉन्शियस हैं। पहले जिम में कोई भी ड्रेस पहनकर चले जाते थे, लेकिन अब जिम में वर्कआउट के साथ ही अपना लुक भी स्टाइलिश होना जरूरी है। सेल्फी का जमाना है। हम युवा अपनी हर लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, इसलिए लुक पर खास ध्यान देते हैं। इसमें भी बॉलीवुड सेलिब्रेटी को कॉपी किया जा रहा है। मैंने ब्लैक कलर की स्लीवलेस और टी शर्ट एवं स्पोर्ट्स लोवर लिया है। इससे वर्कआउट करने में आराम महसूस होता है। ऐसा नहीं है कि कहीं पार्टी या बाहर जाने के लिए ही लुक अच्छा हो, दिन की शुरुआत जिम से होती है, इसलिए जिम में स्टाइलिश दिखना जरूरी है। -सौम्या शिवालानी, स्टूडेंट

जिम बैग होना चाहिए स्टाइलिश

जिम में जिम एसेसरीज को पसंद किया जाता है। हैंड बैंड, एंकल बैंड, वाॅटर बॉटल, वेटलिफ्टिंग बेल्ट, शूज के साथ अन्य एसेसरीज शामिल हैं। स्टाइलिश ड्रेस के साथ स्टाइलिश बैग कैरी करना भी जरूरी है। मैंने जिम के लिए स्पेशली ग्रीन कलर की स्पोर्ट्स टी शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स ली है। जिम करते समय ऐसी ड्रेस हो, जो आरामदायक हो। अगर ड्रेस सही नहीं हो, तो पूरा ध्यान उस पर ही होता है। वर्कआउट करना ज्यादा जरूरी होता है। इसलिए स्टाइलिश और आरामदायक ड्रेस हो। मैंने जिम के लिए वॉटर बॉटल भी कुछ हट कर ली है।
-श्वेता गुप्ता, स्टूडेंट

वर्कआउट के साथ जिम कल्चर जरूरी

जिम में वर्कआउट के साथ ही स्टाइलिश लुक पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिम में जो भी वर्कआउट करने आते हैं, वे अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी के अनुसार ड्रेसिंग सेंस को फॉलो कर रहे हैं। जिम के लिए जिम बैग भी होना जरूरी है, जिसमें जिम में काम आने वाली सभी चीजों को कैरी किया जा सके। जिम बैग में जिम टॉवेल, वॉटर बॉटल, जिम ग्लब्स, वेटलिफ्टिंग बेल्ट, डियो स्प्रे, एक्सट्रा जिम ड्रेस, जिम शूज का होना जरूरी होता है। जिम कल्चर में होना आवश्यक है। -विशाला श्रीनिवासन, ट्रेनर

Tags:    

Similar News