कार और बोलेरो की भिड़ंत में एक की मौत, कई घायल

कार और बोलेरो की भिड़ंत में एक की मौत, कई घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-30 09:26 GMT
कार और बोलेरो की भिड़ंत में एक की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत माड़ा टोला के पास भीषण सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई तो आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जसो निवासी हुसैन खान पुत्र फत्ते खान 65 वर्ष, लगभग 5 दिन पूर्व मैहर में रहने वाले अपने भतीजे असलम उर्फ मल्लू खान के घर गए थे, जहां अचानक लकवाग्रस्त हो जाने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद शुक्रवार दोपहर को किसी रिश्तेदार की बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीए 7904 पर सवार होकर परिवार के साथ गांव लौट रहे थे। दोपहर तकरीबन ढाई बजे मढ़ा टोला के पास पहुंचने पर सामने से आई कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 9618 से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बोलेरो में सवार हुसैन खान ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
घायल नागौद से जिला अस्पताल रेफर
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो में सवार घायलों को किसी तरह बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद रवाना किया, जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक इन हताहतों में मृतक की पत्नी फातिमा बी 54 वर्ष और बेटे शब्बीर खान 45 वर्ष के अलावा वहीदन बी पति प्यारे खान 72 वर्ष, शानू खान पुत्र कटार खान 28 वर्ष, हैनी खान 35 वर्ष, अकरम खान व अशरफ खान सभी निवासी पुरानी बस्ती मैहर शामिल हैं। वहीं कार सवार लोगों को भी चोंट आई, पर जब पुलिस पहुंची, तब वहां कोई नहीं मिला। बताया गया है कि कार में कोई सोनी परिवार के लोग पन्ना जिले के गुनौर में शादी समारोह के बाद सतना लौट रहे थे। खबर थी कि हादसे के बाद गाड़ी से दुल्हन के गहने भी गायब हो गए, पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
 

Tags:    

Similar News