बेटी की शादी के लिए मालिक के जुड़वा बच्चों को अगवा करनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे

बेटी की शादी के लिए मालिक के जुड़वा बच्चों को अगवा करनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Tejinder Singh
Update: 2021-01-27 16:18 GMT
बेटी की शादी के लिए मालिक के जुड़वा बच्चों को अगवा करनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेटी की शादी के लिए बिल्डर के जुड़वा बेटों को अगवा करने वाले ड्राइवर और उसके रिश्तेदार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंटरनेशनल कॉलिंग ऐप के जरिए फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। लेकिन साजिश कामयाब हो पाती इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कस दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर अपने मालिक के 10-10 साल के दोनों बेटों को सप्ताह में तीन दिन अंधेरी के मनीष नगर इलाके में टेनिस की कोचिंग के लिए ले जाता था। 25 जनवरी को भी आरोपी बच्चों को अपने साथ लेकर गया था। शाम को ड्राइवर भागता-भागता डीएन नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने दावा किया कि उसके मालिक के दो बच्चों को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है। उसने बताया कि वह बच्चों को टेनिस प्रैक्टिस के लिए ले गया था इसी दौरान एक व्यक्ति फॉर्चूनर कार का दरवाजा चाकू की नोक पर खोलकर जबरन अंदर दाखिल हो गया और गाड़ी जबरन जुहू इलाके में ले गया। जहां उसने ड्राइवर और दोनों बच्चों को दो-दो गोलियां खाने के लिए दीं। इसके बाद उनका हाथ बांध दिया। इसके बाद मोटर साइकल पर छह लोग आए। इसके बाद क्रोमा मॉल के सामने एक बच्चे को वहां खड़ी एक बस में कपड़े से बांध दिया गया। जबकि ड्राइवर और एक बच्चे को आरोप अपने साथ ले गए। 

जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एक बच्चे को कार से छुड़ा लिया जबकि बस में बांधा गया बच्चा कुछ लोगों की मदद से पहले ही छूट चुका था। छानबीन के दौरान पुलिस को ड्राइवर की कहानी पर शक हो गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपनाa अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि बेटी की शादी के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए साजिश के तहत उसने अपने साले को एक सप्ताह पहले दिल्ली से बुलाया। उसे फिरोती में मिलने वाली रकम का 50 फीसदी देने का वादा किया। खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।    
 

Tags:    

Similar News