नागपुर के चित्रकारों की दिल्ली में चित्र प्रदर्शनी, दर्शकों को आ रही पसंद

नागपुर के चित्रकारों की दिल्ली में चित्र प्रदर्शनी, दर्शकों को आ रही पसंद

Tejinder Singh
Update: 2018-12-30 10:30 GMT
नागपुर के चित्रकारों की दिल्ली में चित्र प्रदर्शनी, दर्शकों को आ रही पसंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर और नासिक के सात युवा चित्रकारों ने दिल्ली के ललित कला अकादमी में कन्टेम्पररी डिलाइट-2018 के नाम से चित्र प्रदर्शनी आयोजित की है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने इसका उद्घाटन किया। 2 जनवरी तक आयोजित चित्र प्रदर्शनी में अनिरुद्ध पुंडकर, गौरव भावसार, डॉ करिश्मा कांबे, मनिष बोबडे, प्रफुल डेकाटे, वैशाली पखाले और वक्रिम निकोसे इन चित्रकारों की कुल 45 कलाचित्र प्रदर्शित की गई है। एक्रोलिक, ऑयल, मिक्स मीडिया और जल रंग से बनाए गई यह पेन्टिंग्स बेचने के लिए रखी गई है। उद्घाटन के मौके पर ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारणे, सचिव राजन फुलारी, विजयराव मुडे मौजूद थे।
 

Similar News