किराया वृद्धि न हुई तो 17 से बंद कर दी जाएँगी सभी रूट की यात्री बसें

किराया वृद्धि न हुई तो 17 से बंद कर दी जाएँगी सभी रूट की यात्री बसें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-13 09:49 GMT
किराया वृद्धि न हुई तो 17 से बंद कर दी जाएँगी सभी रूट की यात्री बसें

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।मध्य प्रदेश बस ऑनर्स एसोसिएशन ने यात्री बसों के संचालन में  किराया वृद्धि लागू करने की माँग की है। एसोसिएशन के सदस्यों ने परिवहन प्रमुख सचिव को भेजी जानकारी में कहा है कि सरकार ने जो वादा किया उसको निभाया जाए। यदि घाटे को पूरा करने यात्री बसों में किराये की वृद्धि नहीं की जाती तो आगे संचालन कठिन होगा। किसी भी तरह से अभी संचालन के दौरान राहत नहीं है। ऑपरेटर कर्ज में डूबते जा रहे हैं, साथ ही आगे संचालन कठिन होता जा रहा है। संघ ने अवगत कराते हुये कहा कि यदि 17 अक्टूबर तक यह किराया वृद्धि लागू नहीं की जाती है तो सभी यात्री बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इस तरह की किसी भी कार्रवाई से सीधे तौर पर जनता को परेशानी होगी। ऑपरेटरों की मजबूरी को सरकार को समझना चाहिए।  संघ के जय कुमार जैन के अनुसार जनता को परेशानी होगी, साथ ही उपचुनाव के समय भी प्रक्रिया में इससे समस्या सामने आयेगी। जनता की परिवहन समस्या दूर करते हुये सटीक समाधान किया जाए। जल्द से जल्द किराया वृद्धि का निर्णय लागू होना चाहिए। 
 

Tags:    

Similar News