पवार ने कहा- एयर स्ट्राइक में कितने मरे यह चर्चा का विषय नहीं, मैंने नहीं दी थी हमले की सलाह 

पवार ने कहा- एयर स्ट्राइक में कितने मरे यह चर्चा का विषय नहीं, मैंने नहीं दी थी हमले की सलाह 

Tejinder Singh
Update: 2019-03-18 14:38 GMT
पवार ने कहा- एयर स्ट्राइक में कितने मरे यह चर्चा का विषय नहीं, मैंने नहीं दी थी हमले की सलाह 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने ‘एयर स्ट्राईक की सलाह’ वाले बयान को लेकर यू टर्न ले लिया है। सोमवार को पवार ने कहा कि मीडिया ने मेरी बात को गलत ढंग से पेश किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राईक के लिए मैंने सलाह नहीं दी थी, मैंने इस संबंध में बुलाई गई सर्वदलिय बैठक में सरकार की नीति का समर्थन किया था। एक दिन पहले रविवार को पवार के हवाले से कहा गया था कि मैंने केंद्र सरकार को बालाकोट हवाई हमले की सलाह दी थी। पवार ने कहा कि मेरे नाम से मीडिया में गलत खबरे प्रसारित की गई हैं। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद दिल्ली में सर्वदलिय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने एक मत से भारतीय सेना के साथ खड़े रहने का समर्थन किया था। इसमें मैं भी शामिल था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर हम सबको अभियान हैं। पूरी दुनिया को भारतीय सेना का सामर्थ्य पता है, इस लिए पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमले में कितने आतंकी मारे गए। इसकी चर्चा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा क लोकसभा चुनाव में सेना की कार्रवाई को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।          

फेसबुक पर पोस्ट पर दी सफाई

फेसबुक पर पोस्ट के जरिए खुलासा करते हुए कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बयान का गलत अर्थ निकाला गया। इस विषय पर राजनीति करने की मेरी इच्छा नहीं है। पवार ने पोस्ट में लिखा कि पुलवामा आतंकी हमले की घटना के बाद केन्द्र ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में भारतीय सेना के साथ खड़े रहने का प्रस्ताव मंजूर हुआ। उसमें मेरा भी साथ था। भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है। सेना का सामर्थ्य पूरी दुनिया को पता है। इसलिए आतंकियों के ठिकानों पर किए हवाई हमले में कितने आतंकी मारे गए, इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। 

 

Similar News