केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, एफआईआर दर्ज करने की मांग

केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, एफआईआर दर्ज करने की मांग

Tejinder Singh
Update: 2019-10-26 13:46 GMT
केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, एफआईआर दर्ज करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘जब तक मैं हूं तब तक बिना किसी डर के गाय काटो। तुम्हे कोई नहीं रोकेगा।’ चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह का विवादित बयान देनेवाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे की मुश्किले बढ सकती हैं। दानवे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता डा विनोद कोठारी ने दायर की है। याचिका में दानवे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के अलावा उनके सार्वजनिक सभा संबोधित करने पर रोक लगाने और सोशल मीडिया में दानवे के बयान को प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है। दरअसल मराठवाडा के भोकरदन इलाके से दानवे के बेटे संतोष दानवे विधानसभा में उम्मीदवार थे। अपने बेटे के प्रचार के दौरान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कटोरा बाजार में बीते 19 अक्टूबर को एक दानवे ने एक जनसभा में कहा था कि मेरे रहते बिना किसी डर के गाय काटो तुम्हे ऐसा करने से कोई नहीं रोकेगा।ल दानवे के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि बाद में दानवे ने आरोप लगाया था कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था, मेरे भाषण के वीडियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। 

चुनाव प्रचार के दौरान गौ हत्या को लेकर दिया था विवादित बयान 

दानवे के इस विवादित बयान से आहत कोठारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कोठारी ने कहा है कि दानवे के इस बयान से लोगों को भावनात्मक आघात लगा है। इसलिए दानवे के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। अदालत की अनुमति के बिना दानवे भारत से भाग न पाए इसलिए उनका पासपोर्ट जब्त किया जाए। कोर्ट ने दिवाली की छुटि्टयों के बाद इस याचिका पर सुनवाई रखी है। 
 

Tags:    

Similar News