जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा, 20 जुआरी गिरफ्तार, 16 हजार 400 रुपए जब्त

जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा, 20 जुआरी गिरफ्तार, 16 हजार 400 रुपए जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-19 13:37 GMT
जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा, 20 जुआरी गिरफ्तार, 16 हजार 400 रुपए जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। दो अलग-अलग क्षेत्रों में पनागर पुलिस ने दबिश देकर 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरी स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने जुआरियों को पकड़कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा मारे गए छापा के दौरान हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। पुलिस को देख सभी जुआरी यहां-वहां भागते नजर आए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
पनागर पुलिस को रात 11:45 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आजाद वार्ड पनागर मे जैन मंदिर के पीछे रोड की कुलिया मे स्ट्रीट लाईट के खम्बे के नीचे कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये 14 जुआरी नागेन्द्र बर्मन, विशद नामदेव, सौरव ताम्रकार, अभिषेक जैन, अनूप श्रीपाल, शशिकांत बर्मन, अभिलेख ताम्रकार, विजय ठाकुर, रमेश कडेरे, मुकेश पाण्डे, रंजीत सेन, अंकित खरे, रामकिशोर विश्वकर्मा, विपिन पटेल, सभी निवासी पनागर को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 11 हजार 200 रुपए जब्त करते हुये सभी जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

गांव में खेल रहे थे जुआ
इसी प्रकार ग्राम पड़रिया में खेत की मेढ़ पर जुआ खेल रहे ग्राम जीवन पटेल, बाल कृष्ण, संतोष पटेल, कृष्ण कुमार रजक, पुरूषोत्तम में बेन, रविकुमार बेन को थाना पनागर की टीम के द्वारा पकड़ा गया है। जुआरियों के कब्जे से 52 पत्ते एवं नगद 5200 रुपए जप्त करते हुये थाना पनागर मे धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

इनका रहा विशेष योगदान
उपरोक्त जुआ रेड की कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पनागर संदीप अयाची के नेतृत्व में उप निरीक्षक आर.आर. दुबे,  स.उ.नि. विनोद  दाहिया, एस.एल. सिंह, आरक्षक हरिराम, दिनेश, रूपेश, जोगेश, नारायण,विकास, नरेन्द्र, कपिल, योगेश, की सराहनीय भूमिका रही।

Similar News