युवाओं को बनाता था नशे के डोज का आदी - तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 390 नग नशीले इंजेक्शन किए जब्त 

युवाओं को बनाता था नशे के डोज का आदी - तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 390 नग नशीले इंजेक्शन किए जब्त 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-03 09:25 GMT
युवाओं को बनाता था नशे के डोज का आदी - तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 390 नग नशीले इंजेक्शन किए जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को दबोच कर उसके पास से 390 नग नशीले इंजेक्शन पकड़े हैं। वह युवाओं व अपराधियों को नशे का आदी बनाता था। यह जानते हुए कि इसकी अधिक डोज लेने से जान का जोखिम हो सकता है उसके बावजूद वह नशे का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। इस संबंध में टीआई सुश्री सारिका पांडे ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान बीती रात सूचना मिली थी कि महर्षि स्कूल के पास एक व्यक्ति थैले में रखकर नशे के इंजेक्शन बेच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो तस्कर ने वहाँ से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ा और उसके थैले की तलाशी लेते हुए 195 फेनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाली शीशियाँ तथा दूसरे थैले में 195 नग ब्रूप्रेनोरनफिन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल वाले इंजेक्शन बरामद किए गये। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ऋषि उर्फ सोनू जार्ज उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ी अम्मा कलारी के पास गुप्तेश्वर का रहने वाला बताया जिसे थाने लाकर उसके खिलाफ धारा 328 एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह इतनी मात्रा में इंजेक्शन कहाँ से लाया था।
 

Tags:    

Similar News