कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अब लाल, पीले व हरे चेतावनी कार्ड देगी पुलिस

 कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अब लाल, पीले व हरे चेतावनी कार्ड देगी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-04 09:17 GMT
 कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अब लाल, पीले व हरे चेतावनी कार्ड देगी पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के लिए अब पुलिस सख्त हो गई है। अब उल्लंघन करने वालों को चेतावनी पत्र जारी किए जा रहे हैं। सभी थानों को तीन तरह के कार्ड दिए गए हैं। इनमें लाल कार्ड उन लोगों को दिए जा रहे हैं जो कि बिना अनुमति के घर से बाहर घूमते पाए जा रहे हैं। हरे कार्ड उन वाहन चालकों को दिए जा रहे हैं जो कि बिना अनुमति के वाहन का उपयोग कर सड़कों पर घूम रहे हैं। पीले कार्ड उन व्यापारियों के लिए जारी किए जा रहे हैं जो कि बिना सोशल डिस्टेंसिंग के अपनी दुकानों में भीड़ लगाए हुए हैं और व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। ये तीनों कार्ड जिन लोगों को दिए जाएँगे उनसे उम्मीद की जाएगी कि वे दूसरी बार सड़कों पर न दिखें या फिर दुकान खोलकर व्यवधान पैदा किया तो उन्हें सीधे-सीधे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस चेतावनी कार्ड का उपयोग पुलिस ने शुक्रवार से ही प्रारंंभ कर दिया है। इस संबंध में एसपी अमित सिंह ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से लोगों द्वारा जबरन घूमने और एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र मेें आने-जाने की बढ़ती शिकायतों के चलते सख्ती करने का निर्णय लिया गया है। 
दूसरी बार सीधे एफआईआर -  कार्ड जारी होने का पूरा रिकार्ड रखा जाएगा और यदि किसी ने दूसरी बार कफ्र्यू  का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। उसे किसी भी प्रकार का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। यह सख्ती फिलहाल 14 अप्रैल तक के लिए जारी रहेगी। 

Tags:    

Similar News