ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकान के बाहर लगायें पोस्टर कलेक्टर ने दुकानदारों से किया आग्रह

ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकान के बाहर लगायें पोस्टर कलेक्टर ने दुकानदारों से किया आग्रह

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-23 13:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उपायों के बारे में आमजनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कलेक्टर भरत यादव ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान संचालकों से भी सहभागी बनने का आग्रह किया है। श्री यादव ने दुकानदारों एवं व्यापारियों से कहा है कि वे अपने प्रतिष्ठान या दुकान पर आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने वाले पोस्टर लगाएं तथा बगैर मास्क पहने किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश न करने दें। श्री यादव ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान एवं दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए मार्किंग करने भी कहा है। उन्होंने कहा कि दुकानदार भाई अपनी दुकान पर एक समय पर पांच से अधिक ग्राहकों को एकत्रित न होने दें। कलेक्टर ने मास्क, हैंड ग्लब्ज और अन्य बायो मेडिकल बेस्ट के लिए अपने प्रतिष्ठान के बाहर अलग से डस्टबिन रखने की अपील दुकानदारों से की है। उन्होंने कहा कि जबलपुर को यदि कोरोना से सुरक्षित रखना है तो सभी वर्गों को अपनी-अपनी भागीदारी निभानी होगी। इस दिशा में दुकान एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन करने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

Similar News