ढाई घंटे में बाद मुंबई के कुछ इलाकों में बिजली बहाल, सीएम उद्धव ने दिए जांच के आदेश

ढाई घंटे में बाद मुंबई के कुछ इलाकों में बिजली बहाल, सीएम उद्धव ने दिए जांच के आदेश

Tejinder Singh
Update: 2020-10-12 06:38 GMT
ढाई घंटे में बाद मुंबई के कुछ इलाकों में बिजली बहाल, सीएम उद्धव ने दिए जांच के आदेश
हाईलाइट
  • ग्रिड फेल होने से पूरे शहर में बत्ती हुई गुल
  • टाटा कडुना में ग्रिड हुई फेल
  • टाटा से मिलने वाली बिजली आपूर्ति हुई बाधित
  • ट्रेन सेवाएं बाधित
  • दिक्कतों का सामना कर रहे लोग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब महाराष्ट्र की राजधानी के कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई हो। इसके कारण यहां कि लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेनों के पहिए भी थम गए। करीब ढाई घंटे में बाद 12:30 बजे कुछ इलाकों में बिजली की सप्‍लाई सामान्‍य हुई। बिजली रीस्टोरेशन का अधिकतम काम पूरा हो गया। दादर, बांद्रा, ग्रांटरोड, नरीमन प्वाउंट इलाके में बिजली आ गई। उधर महालक्ष्मी और परेल इलाके में भी बिजली आ गई है। जगह-जगह रुकी हुईं ट्रेनें धीरे-धीरे चलने लगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मुंबई में पावर ग्रिड फेल होने के कारण लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें भी रुक गई थींं। सोमवार सुबह पावर ग्रिड फेल होने के कारण चर्चगेट और वसई के बीच लोकल ट्रेन रोकनी पड़ी थी, 400 KV की लाइन में ट्रिपिंग हुई थी। बिजली कटौती के कारण जुहू, अंधेरी, मीरा रोड, नवी मुंबई, ठाणे और पनवेल के इलाके बेहद प्रभावित हुए थे। परेशान लोगों ने ट्विटर पर लगातार बिजली कटौती की शिकायत करनी शुरु कर दी थी। 

Tags:    

Similar News