रेलवे के इंजीनियरों ने डॉक्टरों की मदद के बनाया रोबोट, करेगा ये काम

रेलवे के इंजीनियरों ने डॉक्टरों की मदद के बनाया रोबोट, करेगा ये काम

Tejinder Singh
Update: 2020-07-29 12:00 GMT
रेलवे के इंजीनियरों ने डॉक्टरों की मदद के बनाया रोबोट, करेगा ये काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण से लड़ाई में सबसे अहम योगदान देने वाले डॉक्टर भी कई बार मरीजों के बेहद करीब होने के चलते इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में मरीज और डॉक्टर और मरीज के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान रखते हुए रेलवे के इंजीनियरों ने एक रोबोट तैयार किया है। रक्षक नाम का यह रोबोट भायखला स्थित भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में डॉक्टरों की मदद के लिए तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर सुनिल बैरवा की अगुआई में मध्य रेल के मुंबई मंडल में स्थित कुर्ला ईएमयू कारशेड में यह रोबोट तैयार किया गया है। इसके लिए किसी तरह की बाहरी मदद नहीं ली गई है। मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक शलभ गोयल ने यह रोबोट भायखला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ मीरा अरोड़ा को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News