राणे के बेटे नितेश ने कहा - भाजपा नेतृत्व का आदेश मिला तो कर लेंगे शिवसेना से मेलमिलाप

राणे के बेटे नितेश ने कहा - भाजपा नेतृत्व का आदेश मिला तो कर लेंगे शिवसेना से मेलमिलाप

Tejinder Singh
Update: 2021-07-12 09:39 GMT
राणे के बेटे नितेश ने कहा - भाजपा नेतृत्व का आदेश मिला तो कर लेंगे शिवसेना से मेलमिलाप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे के बेटे तथा भाजपा विधायक नितेश राणे की धुर विरोधी शिवसेना को लेकर भाषा बदल गई है। नितेश ने कहा कि यदि भाजपा नेतृत्व ने शिवसेना के साथ मेलमिलाप करने का आदेश दिया, तो हम लोग इसके लिए तैयार हो जाएंगे। जबकि शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने भी नितेश की तारीफ की है। रविवार को सिंधुदुर्ग के वेंगुर्ला नगर परिषद के सागररत्न मत्स्य बाजार के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री राणे और विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ऑनलाइन शामिल हुए। कार्यक्रम में नितेश ने कहा कि सिंधुदुर्ग और राज्य के विकास के लिए यदि किसी के भी साथ जाने की नौबत आई तो पार्टी के आदेश पर हम लोग कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।

नितेश ने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा और शिवसेना के दोबारा युति की चर्चा चल हो रही थी। पर हाल के दिनों में युति की चर्चा बंद हो गई थी लेकिन मंच पर भाजपा और शिवसेना के नेताओं को एक साथ देकर युति चाहने वाले दोनों दलों के असंख्य कार्यकर्ता खुश हुए होंगे। वहीं शिवसेना सांसद राऊत के नितेश को मित्र के रूप में संबोधित करते ही सभी लोग हंसने लगे। इस पर राऊत ने कहा कि व्यक्ति को विचारों से अमीर होना चाहिए। नितेश सचमुच मेरे मित्र हैं। मैंने नितेश को अच्छे भाषण के लिए बधाई भी दी है। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद से ही चर्चा थी कि भाजपा ने कोंकण में शिवसेना के प्रभाव को कमजोर करने के लिए राणे को केंद्रीय मंत्री बनाया है। राणे परिवार शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ तीखे शब्दों में हमला करता रहा है। 


 

Tags:    

Similar News