राहत - 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर 9 से 6.3 प्रश. पर लुढ़की

राहत - 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर 9 से 6.3 प्रश. पर लुढ़की

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-22 09:16 GMT
राहत - 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर 9 से 6.3 प्रश. पर लुढ़की

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से लगातार बढऩे के बाद, अब स्थिर गति से चल रही है। रविवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना ने सैकड़ा लगाया, इस दिन 102 नए संक्रमित मिले। हालाँकि पिछले दो दिनों के मुकाबले सैंपलिंग में इजाफा करते हुए 1619 व्यक्तियों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद नए संक्रमित व्यक्तियों का पॉजिटिविटी रेट थोड़ा घटकर 6.3 प्रतिशत पर आ गया। वहीं शनिवार को यह 9 प्रतिशत तक पहुँच गया था। रविवार को एक बार फिर 1500 से ज्यादा सैंपल जाँच के लिए भेजे गए हैं, अब देखना होगा कि लॉकडाउन का असर नए संक्रमितों की संख्या में कितना दिखाई देता है।  
आज फिर 170 केंद्रों पर लगेंगे कोरोना के टीके 
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज एक बार फिर जिले में 170 केंद्रों पर कोरोना के टीके लगाए जाएँगे। इनमें से 120 केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में और 50 केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं। जिले में अब हुए टीकाकरण में कुल 88 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। केंद्रों पर कोविशील्ड के अलावा कोवैक्सीन भी लगाई जा रही है। हाल में बने नए केंद्रों पर कोवैक्सीन के डोज लग रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का टारगेट आज फिर 30 हजार टीके लगाने का है। 
 

Tags:    

Similar News