सलमान खान को मिली राहत 13 जून तक बढ़ी, बदसलूकी को लेकर जारी समन पर रोक का मामला 

हाईकोर्ट सलमान खान को मिली राहत 13 जून तक बढ़ी, बदसलूकी को लेकर जारी समन पर रोक का मामला 

Tejinder Singh
Update: 2022-05-05 13:43 GMT
सलमान खान को मिली राहत 13 जून तक बढ़ी, बदसलूकी को लेकर जारी समन पर रोक का मामला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने एक पत्रकार से कथित बदसलूकी के मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जारी समन पर लगाई गई रोक 13 जून तक के लिए बढा दिया है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो माह पहले इस मामले को लेकर फिल्स अभिनेता खान व उनके बाडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ समन जारी किया था और उन्हें 5 अप्रैल 2022 को कोर्ट में हाजिर रहने का निर्देश दिया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से जारी समन को खान ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 5 अप्रैल को हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता खान को जारी समन पर 5 मई तक के लिए रोक लगा दी थी। इस बीच खान के बाडीगार्ड ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं पत्रकार अशोक पांडे ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि अप्रैल 2019 में खान व उनके बाडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ गाली गलौच व मारपीट की थी। क्योंकि वे अपने मोबाइल फोन में खान के साइकिल चलाने का वीडियों बना रहे थे। इस दौरान खान ने उनका फोन भी छीन लिया था। 

गुरुवार को दोनों याचिकाओं पर न्यायमूर्ति एनजे जमादार के सामने सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान न्यायमूर्ति ने दोनों याचिकाओं पर गौर करने के बाद न्यायमूर्ति ने समन पर लगी रोक को 13 जून तक के लिए बढा दिया। याचिका में खान ने दावा किया है कि मामले के शिकायतकर्ता की बातों में काफी विरोधाभास है। क्योंकि शिकायतकर्ता ने पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें मेरा (खान) नाम नहीं है। लेकिन मजिस्ट्रेट कोर्ट में जो शिकायत की है उसमें मेरा नाम है। जबकि मैंने (खान) शिकायतकर्ता को कुछ नहीं कहा है। 


 

Tags:    

Similar News