रोड एक्सीडेंट: बस-ट्रक की भिड़ंत, 9 घायल, NH -75 पर लगा जाम

रोड एक्सीडेंट: बस-ट्रक की भिड़ंत, 9 घायल, NH -75 पर लगा जाम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-24 08:01 GMT
रोड एक्सीडेंट: बस-ट्रक की भिड़ंत, 9 घायल, NH -75 पर लगा जाम

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत गंगवरिया के समीप सोमवार सुबह सवारियों से भरी बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत में दर्जन भर यात्री घायल हो गए जिनमें से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 19 एच 2556 पन्ना से सवारी लेकर सोमवार सुबह सतना की तरफ आ रही थी, तब लगभग 11 बजे गंगवरिया में शिवम पेट्रोल पम्प के पास पहुंचने पर सामने से आए ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 2601 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी जिससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केविन में बैठे यात्रियों समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से भाग निकला वहीं राहगीरों ने डायल 100 पर खबर दी तो पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। एम्बुलेंस व एफआरवी  की मदद से चोटिल यात्रियों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां मलहम-पट्टी के बाद कुछ लोगों को सतना रेफर कर दिया गया।
ये यात्री हुए घायल
सडक़ दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में प्रतिपाल सिंह बघेल 34 वर्ष, गेंदा लोधी 35 वर्ष, पूरन कुशवाहा 22 वर्ष, बालगोविंद प्रजापति 35 वर्ष, सृष्टि द्विवेदी 18 वर्ष, श्रीमती राजपति कुशवाहा 25 वर्ष, प्रमिला कुशवाहा 24 वर्ष, प्रेमलाल कुशवाहा 65 वर्ष, पूजा त्रिपाठी 19 वर्ष को उपचार के लिए नागौद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि पुलिस ने बस चालक की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। बस में लगभग 30 से 40 यात्री सवार थे।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत- कोलगवां थाना अंतर्गत डिग्री कॉलेज के पास रविवार रात को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं उसका साथी घायल हो गई। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोलगवां निवासी सुशील यादव उर्फ लाला पुत्र नत्थूलाल 35 वर्ष अपने दोस्त बद्री यादव के साथ बाइक पर सवार होकर रात करीब 1 बजे गहरा नाला में संचालित ढाबे से घर जा रहा था। इस दौरान डिग्री कॉलेज के सामने पहुंची, तभी रीवा की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे वहीं आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना घायल युवक ने परिजन व डायल 100 पर दी तो घरवाले आनन-फानन मौके पर पहुंच गए और दोनों को तुरंत बिरला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने देखते ही सुशील को मृत घोषित कर दिया।

 

Similar News