सोनिया गांधी ने बनाई वरिष्ठ नेताओं की 6 समितियां, चव्हाण-पटोले को भी समितियों में मिली जगह

चिंतन शिविर सोनिया गांधी ने बनाई वरिष्ठ नेताओं की 6 समितियां, चव्हाण-पटोले को भी समितियों में मिली जगह

Tejinder Singh
Update: 2022-04-25 14:15 GMT
सोनिया गांधी ने बनाई वरिष्ठ नेताओं की 6 समितियां, चव्हाण-पटोले को भी समितियों में मिली जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले ‘चिंतन शिविर’ में राजनीतिक, संगठनात्मक मामलों, किसान और कृषि, अर्थव्यवस्था, युवा और सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता सहित छह एजेंडा पर चर्चा के लिए छह अलग-अलग समितियों का गठन किया है। मल्लिकार्जुन खरगे को राजनीतिक मामलों की समिति, सलमान खुर्शीद को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पी चिदंबरम को अर्थव्यवस्था, मुकुल वासनिक को संगठनात्मक मामलों, भूपिंदर सिंह हुड्‌डा को कृषि और किसान मामलों और अमरिंदर सिंह वारिंग को युवा और सशक्तिकरण संबंधी समिति का संयोजक बनाया गया है।

चव्हाण- पटोले को भी समितियों में मिली जगह

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि चिंतन शिविर में देश भर के पार्टी नेता इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संगठन को मजबूत करने में मदद करने के लिए समाधान सुझाएंगे। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण को राजनीतिक मामलों संबंधी समिति का सदस्य बनाया गया है तो महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले को किसान और कृषि संबंधी समिति में रखा गया है। पी चिदंबरम के नेतृत्व वाली अर्थव्यवस्था संबंधी समिति में कई युवा चेहरों को जगह दी गई है। इनमें आनंद शर्मा, सिद्धरमैया, सचिल पायलट, मनीष तिवारी, राजीव गौड़ा, प्रणिति शिंदे, गौरव वल्लभ और सुप्रिया श्रीनेत के नाम शामिल हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सामाजिक न्याय व अधिकारिता संबंधी समिति में जगह मिली है तो मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव किसान और कृषि समिति में और मीनाक्षी नटराजन संगठनात्मक मामलों की समिति में रखे गए हैं।

Tags:    

Similar News