यात्रियों को मुम्बई जाने के लिए स्पेशल ट्रेन - 8.40 बजे प्रस्थान कर 3.30 बजे लखनऊ पहुँचेगी

यात्रियों को मुम्बई जाने के लिए स्पेशल ट्रेन - 8.40 बजे प्रस्थान कर 3.30 बजे लखनऊ पहुँचेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-17 10:24 GMT
यात्रियों को मुम्बई जाने के लिए स्पेशल ट्रेन - 8.40 बजे प्रस्थान कर 3.30 बजे लखनऊ पहुँचेगी

 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी  पश्चिम-मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी। बताया जाता है कि यह गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 8.40 बजे प्रस्थान कर 6.27 बजे खण्डवा, इटारसी 9 बजे, अगले दिन जबलपुर 12.45 बजे, सतना 4.15 बजे, बाँदा 10.15 बजे और 3.30 बजे लखनऊ स्टेशन पहुँचेगी।
पनवेल-रक्सौल के मध्य एक-एक ट्रिप चलेगी
 इसी प्रकार पनवेल-रक्सौल-पनवेल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पनवेल से रक्सौल स्पेशल ट्रेन शनिवार को पनवेल स्टेशन से चलकर अगले दिन भुसावल 5.55 बजे, इटारसी 11. 05 बजे, जबलपुर 3.15 बजे, सतना इसके बाद प्रयागराज छिवकी व तीसरे दिन रक्सौल स्टेशन पहुँचेगी।
समर स्पेशल पुणे-गोरखपुर-पुणे ट्रेन
 रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01453/01454 पुणे- गोरखपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पुणे से गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 8.20 बजे चलकर अगले दिन भुसावल 4.20 बजे इटारसी 9 बजे  जबलपुर 12.50 बजे एवं सतना 4.20 बजे, बाँदा 10.20 बजे और अगले दिन 9.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर स्पेशल ट्रेन  23 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को एलटीटी स्टेशन से 6 बजे चलकर अगले दिन भुसावल 1.30 बजे, इटारसी 6.20 बजे, जबलपुर 10.10 बजे एवं सतना 1.50 बजे, प्रयागराज छिवकी 5.15 बजे और तीसरे दिन 6.30 बजे भागलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
 

Tags:    

Similar News