कोचिंग क्लास या नेट कैसे आ सकती है समस्या, 11 के लिए स्कूलों से ही आवेदन भरना होगा बेहतर

कोचिंग क्लास या नेट कैसे आ सकती है समस्या, 11 के लिए स्कूलों से ही आवेदन भरना होगा बेहतर

Anita Peddulwar
Update: 2019-06-04 07:52 GMT
कोचिंग क्लास या नेट कैसे आ सकती है समस्या, 11 के लिए स्कूलों से ही आवेदन भरना होगा बेहतर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में 11वीं कक्षा की केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो रही है। विद्यार्थियों को http://nagpur.11thadmission.net पर जाकर आवेदन भरने हैं। विद्यार्थियों को 10वीं का परिणाम आने से पहले आवेदन का भाग 1 और परिणाम के बाद भाग-2 भरना है। ऑनलाइन आवेदन भरते समय शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को कुछ सावधानियां बरतने की अपील की है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थी अपने कोचिंग क्लास या नेट कैफे में जाकर आवेदन न भरें, बल्कि जिस स्कूल में वे 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं से आवेदन भरें।

सीबीएसई, आईसीएसई या अन्य किसी भी बोर्ड के विद्यार्थियों को आवेदन भरवाने के लिए शिक्षा विभाग ने सुविधा केंद्रों की शुरूआत की है। आवेदन का भाग-1 भरने के बाद स्कूल मुख्याध्यापक जोन केंद्र या फिर मार्गदर्शन केंद्र  को उसे  प्रमाणित करना होगा। पिछले वर्ष साइंस और बाईफोकल की 54 हजार 230 सीटें थीं, जिसमें 36 हजार 611 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था, 17 हजार 619 सीटें खाली थीं। इसके बाद इस साल अपने यहां सीटें बढ़ाने के लिए कुछ जुनियर कॉलेजों ने 11वीं की सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा है।

इन स्कूलों से भरे जा सकते हैं आवेदन
पूर्व नागपुर :  वीएमवी महाविद्यालय, वर्धमाननगर, राजेंद्र हाईस्कूल, नंदनवन, बाबानानक सिंधी हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गरोबा मैदान 
पश्‍चिम नागपुर : हिस्लॉप महाविद्यालय, सिविल लाइंस सेंट उर्सुला गर्ल्स हाईस्कूल, एलएडी महाविद्यालय, शंकरनगर 
उत्तर नागपुर : सिंधु कनिष्ठ महाविद्यालय, पांचपावली, दयानंद आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, जरीपटका, किदवई उच्च माध्यमिक विद्यालय, आसीनगर, टेका 
दक्षिण नागपुर : श्री मथुरादास मोहता विज्ञान महाविद्यालय, सक्करदरा, मेजर हेमंत जकाते इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, म्हालगी नगर, वंदे मातरम् विद्यालय, अवधूत नगर, सेंट पॉल उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुड़केश्‍वर 
दक्षिण-पश्‍चिम : डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय, दीक्षाभूमि, संताजी कनिष्ठ महाविद्यालय, वर्धा रोड, एम.के.एच. संचेती हाईस्कूल, हिंदूस्तान कॉलोनी, वर्धा रोड 
मध्य नागपुर : श्रीमती बिंझाणी महिला महाविद्यालय, महल, न्यू इंग्लिश हाईस्कूल, महल

Tags:    

Similar News