संडे को बंद रहेंगे बाजार और निजी दफ्तर - कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर का आदेश

संडे को बंद रहेंगे बाजार और निजी दफ्तर - कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर का आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-13 09:31 GMT
संडे को बंद रहेंगे बाजार और निजी दफ्तर - कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर का आदेश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने पिछले रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया था और लोगों ने भी इस एक दिन के विराम में सहयोग किया था। कलेक्टर भरत यादव ने इस रविवार 14 जून को फिर से एक दिन का विराम रखने का आदेश जारी किया है। संडे को बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी, निजी दफ्तर भी नहीं खोले जायेंगे, इनके साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर भी पाबंदी रहेगी। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी काम बंद रहेंगे। अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उस पर कार्यवाही करने और जुर्माना लगाने के भी आदेश दिये गये हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिये सावधानी भी जरूरी है। अनलॉक वन में दुकानदारों और लोगों को राहत दी गई है। लेकिन एक दिन बाजार बंद रखना भी जरूरी है। यही कारण है कि रविवार को एक दिन के अनलॉक में विराम दिया गया है और बाजारों को पूरी तरह बंद रखने के आदेश दिये गये हैं। 
 

Tags:    

Similar News