टाउनशिप, बैंकों के भवन का टैक्स आया -29 में से अभी 10 लाख ही जमा हुआ 

टाउनशिप, बैंकों के भवन का टैक्स आया -29 में से अभी 10 लाख ही जमा हुआ 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-11 08:53 GMT
टाउनशिप, बैंकों के भवन का टैक्स आया -29 में से अभी 10 लाख ही जमा हुआ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम के सुहागी जोन के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरदा में राजेश जैन द्वारा बनाई गई 45 एकड़ की टाउनशिप का सम्पत्तिकर जमा होना शुरू हो गया है। निगम की ओर से 3 दिनों का अंतिम नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद सोमवार को 10 लाख रुपए जमा कराए गए और एक माह के अंदर पूरी राशि जमा कराने का पत्र भी सौंपा गया। 
सुहागी जोन के अधिकारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि ग्राम गुरदा में राजेश जैन ने 45 एकड़ में टाउनशिप विकसित की थी, लेकिन उसका करारोपण नहीं कराया था। इसे लेकर 3 दिनों का अंतिम नोटिस जारी किया गया। सोमवार को राजेश जैन की ओर से 10 लाख रुपए का चैक जमा कराया गया। कुल करारोपण 29 लाख हुआ था। बाकी रकम एक माह में जमा करने पत्र दिया गया है। इसके अलावा महाराजपुर मुख्य मार्ग पर माया जैन पति संतोष जैन का भवन है जिसमें दो बैंक संचालित हैं। इस भवन पर भी 1 लाख 22 हजार रुपयों का टैक्स बकाया था इसलिए नोटिस दिया गया था। जैन परिवार ने 60 हजार रुपए जमा कराए हैं और बाकी जल्द ही देने का वादा किया है। 

Tags:    

Similar News