पवित्र क्षेत्र नर्मदा तट से लेकर बादशाह हलवाई मंदिर तक नशे का कारोबार

पवित्र क्षेत्र नर्मदा तट से लेकर बादशाह हलवाई मंदिर तक नशे का कारोबार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-30 08:28 GMT
पवित्र क्षेत्र नर्मदा तट से लेकर बादशाह हलवाई मंदिर तक नशे का कारोबार

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। नर्मदा तट ग्वारीघाट से लेकर बादशाह हलवाई मंदिर के पास तक के क्षेत्रों में इस समय नशे का कारोबार जमकर हो रहा है। यही नहीं जुआ एवं सट्टा हर गली मोहल्ले में चल रहा है। क्षेत्रीय लोगों को इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना पड़ा है कि जो काम पुलिस का है वो भी नहीं कर पा रही है और थाना स्टॉफ को वसूली से फुर्सत नहीं मिलती और वे थाने से बाहर निकलकर यह नहीं देखते कि आम आदमी कितने परेशान हैं।
पुलिस से की कार्रवाई की मांग  
ग्वारीघाट  मार्ग एवं नर्मदा तट पर अपराधियों के जमघट एवं अवैध धंधों के लिए कुख्यात हो गये इस क्षेत्र की समस्याओं के लिए भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमोद चौहटेल, संजय डोमल, शिवा चौधरी, मुकेश कोरी, संजय बिरहा, रामचंद्र, दीपक नाहर आदि ने एसपी ऑफिस पहुँचकर इस बात पर आक्रोश जताया है कि कई बार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जब ध्यान नहीं दिया तो उन्हें एसपी कार्यालय तक आना पड़ा। यहाँ जो भी अवैध धंधे हो रहे हैं वे सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहे हैं। थाने के पुलिस कर्मी अपराधियों से पैसा वसूली में लगे हुए हैं।
 

Tags:    

Similar News