प्लेटफॉर्म पर खड़े वृद्ध से तत्वों ने कहा- सर आपकी शर्ट पर गंदगी लगी है और बैग में रखे 1 लाख लेकर भागे

प्लेटफॉर्म पर खड़े वृद्ध से तत्वों ने कहा- सर आपकी शर्ट पर गंदगी लगी है और बैग में रखे 1 लाख लेकर भागे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-02 08:43 GMT
प्लेटफॉर्म पर खड़े वृद्ध से तत्वों ने कहा- सर आपकी शर्ट पर गंदगी लगी है और बैग में रखे 1 लाख लेकर भागे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सर.. आपकी शर्ट में गंदगी लगी है, ऐसा लगता है कि किसी ने उलटी कर दी है। रेलवे स्टेशन पर खड़े करीब 75 साल के बुजुर्ग को जब तीन युवकों ने यह बताया तो वे बाजू ही लगे नल में पानी से शर्ट को साफ करने लगे और इसी बीच उन तत्वों ने  उनके बैग, जिसमें 1 लाख 7 हजार रुपए रखे थे, पर हाथ साफ कर दिया और वे भीड़ में गुम हो गए। पीडि़त ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर टीम ने जाँच शुरू कर दी है। 
खितौला के यूनियन बैंक से कैश निकाला था
जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि सिहोरा खितौला में रहने वाले जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त अकाउंटेंट संतकुमार मिश्रा ने खितौला के यूनियन बैंक से कैश निकाला था और वे जबलपुर आ रहे थे। जब वे सिहोरा स्टेशन पहुँचे तो तीन युवकों ने उन्हें टोका कि आपकी शर्ट पर गंदगी लगी है तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जब वे लाइन पार करके स्टेशन पहुँचे और एफओबी के नीचे खड़े थे, तभी  तीनों युवक फिर आए और शर्ट पर गंदगी लगी होने की बात कर उनका ध्यान बँटाने लगे। युवकों की बातें सुनकर संतकुमार उनकी बातों में आ गए और बैग किनारे रखकर शर्ट साफ करने लगे। इसी बीच मौका पाकर युवकों ने रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर जीआरपी ने स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक करवाए हैं, जिनमें दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आ रहे हैं लेकिन दोनों युवक लोकल नहीं हैं। जीआरपी को शक है कि यह काम बाहरी तत्वों ने किया है।

Tags:    

Similar News