सरकार ने कहा- ट्रांसजेंडरों व दिव्यांगों का रखा जाएगा पूरा ध्यान

सरकार ने कहा- ट्रांसजेंडरों व दिव्यांगों का रखा जाएगा पूरा ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 08:41 GMT
सरकार ने कहा- ट्रांसजेंडरों व दिव्यांगों का रखा जाएगा पूरा ध्यान

कोरोना काल में भुखमरी जैसी विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहे ट्रांसजेंडरों व दिव्यांगों से संबंधित मामलों का हाईकोर्ट से हुआ निराकरण 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे ट्रांसजेंडरों व दिव्यांगों की सुध लेने का आश्वासन राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दिया गया है। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने कहा कि किसी भी ट्रांसजेंडर या दिव्यांग को यदि कोई परेशानी आती है तो वे संबंधित कलेक्टर को आवेदन दें। उनकी शिकायत का सहानुभूति पूर्वक निराकरण किया जाएगा। इस आश्वासन के मददेनजर युगलपीठ ने ट्रांसजेंडरों को लेकर इन्दौर के ट्रांसजेंडर व सामाजिक कार्यकर्ता संध्या उर्फ संदीप घवरी और दिव्यांगों को लेकर खण्डवा के सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश गुर्जर की ओर से दायर जनहित याचिकाओं का निराकरण कर दिया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शन्नो शागुफ्ता खान और राज्य सरकार की ओर से उपमहाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली व शासकीय अधिवक्ता ए राजेश्वर राव ने भी पक्ष रखा।
 

Tags:    

Similar News