विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति की जबलपुर में हुई बैठक

विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति की जबलपुर में हुई बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-26 12:43 GMT

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायत राज लेखा समिति ने आज यहां पिछले वित्त वर्ष में दी गई राशि के व्यय का आंकलन किया ।  लेखा समिति का अध्ययन प्रवास पर सोमवार 26 जुलाई की सुबह भोपाल से इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन हुआ । समिति में इसके सभापति विधायक अजय विश्नोई के अलावा सज्जन सिंह वर्मा,  दिलीप सिंह गुर्जर, रामलल्लू वैश्य,  संजय शाह (मकडाई),  कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह, श्री दिव्यराज सिंह, कमलेश जाटव, विक्रम सिंह एवं  विनय सक्सेना शामिल हैं । समिति ने जबलपुर प्रवास के दौरान विकासात्मक गतिविधियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर  जिला पंचायत एवं जिले की सभी जनपद पंचायतों के अधिकारियों की और दोपहर 1.30 बजे नगर निगम जबलपुर एवं जिले के सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली । इसी दौरान स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा भी समिति द्वारा की गई। समिति ने शाम 4 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की । 
     
 

Tags:    

Similar News