इस बार शहर के मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ स्वामी

इस बार शहर के मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ स्वामी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-18 09:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर । उड़ीसा के भगवान जगन्नाथ  पुरी की तरह शहर में भी 132 सालों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते रथ यात्रा को शहर में भ्रमण कराने की जगह मंदिर परिसर में ही भ्रमण कराया जाएगा। इस संबंध में वात्री साहू समाज द्वारा संचालित श्री जगन्नाथ स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट की गुरुवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के संचालक चौधरी मुकेश साहू एवं सदस्य कोठिया श्रीकांत साहू ने बताया कि घमंडी चौक पर मंदिर निर्माणाधीन होने के कारण भगवान गढ़ा फाटक साहू धर्मशाला में विराजमान हैं। इसके चलते भगवान की रथ यात्रा को शहर भ्रमण कराने की जगह धर्मशाला परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग से भ्रमण कराकर 14 दिनों तक दूसरे कमरे में भगवान को विराजमान कराया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News