कान्हा टाइगर रिजर्व में सांभर के मांस समेत तीन शिकारी गिरफ्तार

कान्हा टाइगर रिजर्व में सांभर के मांस समेत तीन शिकारी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-03 04:02 GMT
कान्हा टाइगर रिजर्व में सांभर के मांस समेत तीन शिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मंडला। कान्हा टाईगर रिजर्व की टीम ने सांभर के 2.5 किलो मांस समेत तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कोर्ट में पेश किया गया है। टीम को यह सफलता कान्हा टाईगर रिजर्व में बफरजोन वनमण्डल के सिझौरा परिक्षेत्र, चटुआखार बीट से मिली है। टीम ने डॉग स्क्वाड की मदद से शिकारियों को गिरफ्तार किया है।

टीम ने तीन आरोपी हेमलाल (40) निवासी ग्राम जैलवारा बिछिया, मौलवी गोंड (55) निवासी ग्राम इन्द्रावन बिछिया, लक्ष्मण गोंड (50) निवासी ग्राम इन्द्रावन बिछिया को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ढ़ाई किलो सांभर का मांस जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अंतर्गत वन अपराध कायम कर कोर्ट में पेश किया गया।

बांध में फंसा सांभर, रेस्क्यू कर निकाला

वन परिक्षेत्र जगमंडल के रामनगर वृत्त के गांव चिखली के राजस्व क्षेत्र स्थित बांध में स्वानों के खदेडऩे पर सांभर बांध में कूद गया। यहां टापू नुमा में जाकर बैठ गया। इसकी सूचना वृत्त के वन अमले को दी गई। वन सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ रेस्क्यू कर बांध के पानी से बाहर निकालर जंगल में छोड़ दिया गया।

Similar News