शक्ति परीक्षण के मद्देनजर मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सीआरएफ तैनात शक्ति परीक्षण के मद्देनजर मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Tejinder Singh
Update: 2022-06-29 16:07 GMT
शक्ति परीक्षण के मद्देनजर मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बहुमत परीक्षण के लिए मुंबई आने वाले शिवसेना के बागी विधायकों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे। ये जवान हवाई अड्डे से लेकर विधानभवन परिसर तक में तैनात रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक विधानभवन परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 600 जवान तैनात रखें जाएंगे। सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक परिसर में भीड़भाड़ रोकने के लिए संसदीय कार्यमंत्री के अलावा मंत्रियो या विधायकों के निजी सचिवों को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सीमित संख्या में पत्रकारों को भीतर जाने की इजाजत दी जाएगी। विधानभवन परिसर के गेट पर भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

मुंबई पुलिस ने भी किए चाकचौबंद इंतजाम

मुंबई पुलिस ने गुरूवार को होने वाले बहुमत के दौरान महानगर में शांति बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। विधानभवन के आसपास और हवाई अड्डे से लेकर जिस रास्ते विधायक जा सकते हैं उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महानगर में पहले से ही धारा 144 लागू है और पांच या उससे ज्यादा लोगों के बिना इजाजत इकठ्ठा होने पर रोक है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त और उससे ऊपर के दर्जे के 20 अधिकारी बंदोबस्त की निगरानी करेंगे। इसके अलावा 45 एसीपी, 225 पुलिस इंस्पेक्टर, 725 पीएसआई/एपीआई, 2500 पुलिसकर्मी, 750 अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ एसआरपीएफ की 10 कंपनियां भी तैनात की गईं हैं। बागी विधायकों के मुंबई में वापस आने के बाद किसी भी तरह की हिंसक प्रतिक्रिया रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है। 

 

Tags:    

Similar News