TRP घोटाला : अर्नब की फिर से गिरफ्तारी की तैयारी, रिपब्लिक टीवी के अधिकारी समेत अब तक 12 पर शिकंजा

TRP घोटाला : अर्नब की फिर से गिरफ्तारी की तैयारी, रिपब्लिक टीवी के अधिकारी समेत अब तक 12 पर शिकंजा

Tejinder Singh
Update: 2020-11-10 12:28 GMT
TRP घोटाला : अर्नब की फिर से गिरफ्तारी की तैयारी, रिपब्लिक टीवी के अधिकारी समेत अब तक 12 पर शिकंजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैसे देकर टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) हासिल करने के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मामले में रिपब्लिक टीवी के बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर रिपब्लिक टीवी के डिस्ट्रिब्यूशन हेड घनश्याम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सिंह चैनल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। सिंह से पुलिस कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। 

गिरफ्तारी के बाद सिंह को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 13 नवंबर तक अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में अपराध शाखा अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन रिपब्लिक टीवी से जुड़े किसी व्यक्ति की यह पहली गिरफ्तारी है। अपराध शाखा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस मामले मे रिपब्लिक चैनल के प्रमुख अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी भी संभव है, क्योंकि मामले के तार उनसे जुड़ते नजर आ रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी का दावा है कि मामले की छानबीन के दौरान अर्णब के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं।

इसके अलावा गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के मामले में भी अर्णब के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है। मामले में अर्णब की पत्नी और बेटे समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जिस तरह कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस को डेढ़ घंटे तक दरवाजे के बाहर खड़ा रखा गया और बाद में उनसे बदसलूकी की गई यह कानून का उल्लंघन है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


 

 
     

Tags:    

Similar News