बीस साल से फरार वारंटी पकड़ाया -नागपुर में काम करता था, कभी कभार आता था शहर

बीस साल से फरार वारंटी पकड़ाया -नागपुर में काम करता था, कभी कभार आता था शहर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-22 09:53 GMT
बीस साल से फरार वारंटी पकड़ाया -नागपुर में काम करता था, कभी कभार आता था शहर

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  घमापुर थाना क्षेत्र में नकबजनी के 28 साल पुराने मामले में 20 साल से फरार वारंटी राजू पिता सुमेर जाटव उम्र 43 वर्ष  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि वर्ष 1992 में धारा 457, 380 के मामले में राजू जाटव को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद वह जमानत पर रिहा होने के बाद पेश नहीं हो रहा था। वर्ष 2001 में उसका गैर म्यादी वारंट जारी किया गया था। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने उसके घर की निगरानी कर एक संदेही को पकड़ा  जो कि फरार वारंटी निकला। पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी और बच्चे वल्दी कोरी की दफाई में रहते थे और वह नागपुर में रहकर काम करता था। वहाँ से चोरी छिपे आता था और वापस चला जाता था। ज्ञात हो थानों में लंबित वारंट की तामीली के कराने के संबंध में एसपी द्वारा 1 से 3 वर्ष के वारंटी पकडऩे पर 1 हजार, 5 वर्ष से फरार वारंटी की तामीली पर 5 हजार व उसके अधिक अवधि से फरार वारंटी की तामीली के लिए 7 हजार के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई थी।

 

Tags:    

Similar News