कुख्यात बदमाशों से दस लाख के जेवर बरामद, 50 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

कुख्यात बदमाशों से दस लाख के जेवर बरामद, 50 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-18 13:13 GMT
कुख्यात बदमाशों से दस लाख के जेवर बरामद, 50 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पुलिस ने यहां नकबजनी तथा चोरी में लिप्त तीन बदमाशों कों गिरफ्तार कर उनसे लगभग दस लाख रूपये का माल जब्त किया है । इस संबंध में एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि  जप्त मशरूका में  सोने के 2 हार, 2 बडे मंगलसूत्र, 1 चेन, 3 जोड झुमकी, 6 कंगन, 4 लाक वाले कंगन, 6 अंगूठी, 1 लाकेट, चांदी की 6 जोड पायल, 1 हाफ करधन, 2 चेन, 3 खुसना, 10 जोड बिछिया, कीमती लगभग दस लाख रूपये शामिल हैें।

ऐसे किया गिरफ्तार

17 जुलाई को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि धनवंतरी नगर कम्यूनिटी हॉल के पास आजाद नगर का यासीन अली अपने एक साथी के साथ खड़ा है जो बहुत की कम कीमत में सोने के जेवर बेचने की बात कर रहा है । सूचना पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये वाले दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम यासीन अली एवं ओमप्रकाश वंशकार बताये ।इनकी तलाशी ली गयी तो पैंट की जेब में सोने के जेवर रखे हुये मिले, जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर ये कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए ।  दोनों को अभिरक्षा मे लेकर थाना संजीवनी नगर लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो इन्होंने 11जुलाई को शास्त्री नगर मे तथा  14ज ुलाई को परसवाड़ा में एवं लगभग 25 दिन पूर्व जिला नरसिंहपुर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया । 

50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं

उल्लेखनीय है कि पकडे गये देनो आरोपी शातिर नकबजन है, जिला जबलपुर एवं नरसिंहपुर में इनके विरूद्ध लगभग 50 प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। यासीन 12-6-19 को नरसिंहपुर  जेल से छूटा था, छूटने के बाद नरसिंहपुर मे चोरी किया एवं अपने साथी ओमप्रकाश को लगभग 15 दिन पहले जेल से छुडवाया था, दोनों रात में आउटर की कालोनियों में पैदल घूमते थे जहॉ भी सूने मकान मे ताला लगा मिलता था उसका ताला तोडकर चोरी करते थे। 
इसी तरह आज मुखबिर की सूचना पर रितिक तामिया निवासी भानतलैया को पकडा गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो उसने 24 जून की दरम्यिनी रात में  बडी खेरमाई मंदिर के पीछे सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराये  सोने का 01 हार ,02 चुडी, 01 मंगल सूत्र, 01 चैन ,01 बेंदी ,04 छोटी बडी अंगुठी 01 चेन लगा मंगलसूत्र  02 टाप्स, 03 लौंग, 01 बच्चे का चुड़ा, चांदी की 1 करधन, 02 बच्चे की करधन , 02  पायल  कीमती लगभग सवा दो लाख रूपये के  बरामद किये गये।  उल्लेखनीय है कि अमित सिह ठाकुर निवासी बडी खेरमाई मंदिर के पीछे सूने मकान का ताला तोडकर चोरी की गयी थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना हनुमानताल में अपराध कंमांक 504/19 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

Tags:    

Similar News