मामूली फटकार में दो छात्रों ने की खुदकुशी

मामूली फटकार में दो छात्रों ने की खुदकुशी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-20 19:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,भंडारा। मामूली फटकार में भी बच्चे कई बार बड़े घातक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही वाक्या भंडारा में पिछले 24 घंटे में दो जगह सामने आया। इन घटनाओं में तुमसर तहसील और जवाहर नगर के 2 छात्रों ने आत्महत्या कर ली।

तुमसर तहसील के सिहोरा पुलिस थानांतर्गत ग्राम नकुल सुकली निवासी 13 साल की गौरी जीवन रहांगडाले ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कक्षा सातवीं की छात्रा थी। गौरी के माता पिता खेती कार्य के लिए बाहर गए थे, जिसके चलते घर पर गौरी अकेली ही थी और उसने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी घटना जवाहर नगर से 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पिपरी की है। वैनगंगा नदी में 18 वर्षीय करण सोपान भुरे ने छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आज दोपहर को सोपान ने नदी में बहने वाली लकड़ियां जमा की और घर ले गया। जिससे उसके घर वालों ने उसे फटकार लगाई। इस बात से आवेश में आकर सोपान ने दोपहर में पिपरी से बहने वाली वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। 

Similar News