आईटीआई संस्थानों का कायापलट करेगी सरकार 

आईटीआई संस्थानों का कायापलट करेगी सरकार 

Tejinder Singh
Update: 2020-01-24 16:18 GMT
आईटीआई संस्थानों का कायापलट करेगी सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार राज्य की लगभग 250 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के कायापलट करने की तैयारी में है। आईटीआई में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में मूलभूत बदलाव होगा। इसके लिए राज्य सरकार टाटा इंस्टीट्यूट की मदद लेगी। शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह जानकारी दी। मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि कौशल्य विकास कार्यक्रम के अंतर्गत टाटा इंस्टीट्यूट की मदद से आईटीआई के पाठ्यक्रमों का उन्नयन होगा। इस काम के लिए टाटा इंस्टीट्यूट 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगा। जबकि राज्य सरकार का कौशल्य विकास विभाग डेढ़ हजार करोड़ रुपए देगा। अजित ने कहा कि आईटीआई के कोर्स पुराने हो गए हैं।

औद्योगिक क्षेत्र में डिजिटलकरण, प्रौद्योगिकीकरण और उद्योगों की जरूरत के अनुसार आईटीआई के कोर्स में बदलाव किया जाएगा। अजित ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आईटीआई में नए कोर्स की शुरुआत जून महीने में ही हो जाए। अजित ने कहा कि आईटीआई के लिए कोर्स के अनुसार टाटा इंस्टीट्यूट ही जरूरी सामग्री की खरीदी करेगी। अजित ने कहा कि मुंबई में हैरिटेज वॉक परियोजना क्रिन्यावित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मालशेज घाट परिसर में ‘ग्लास ब्रीज’ बनाने की योजना है।

 

Tags:    

Similar News