जबलपुर: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की वीसी से कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा

जबलपुर: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की वीसी से कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-22 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन द्वारा आज दोपहर मध्यप्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। वीडियों कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ शामिल हुये। भोपाल से म.प्र. राज्य में कोविद की स्थिति का प्रेजेंटेशन अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान द्वारा दिया गया व जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा सहित इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, खरगोन, भोपाल कलेक्टरों ने कोविड की स्थिति व व्यवस्था से अवगत कराया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने त्यौहारों के दौरान लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने व कोविड से लड़ाई के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आने वाले दिनों में कोविद वैक्सीनेशन के लिए भी रणनीति बनाने को कहा। वी सी में जिले से सीएमएचओ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।

Similar News