टीकाकरण - जिले में 8 हजार ने लगवाई वैक्सीन, 20 हजार से ज्यादा का था टारगेट

टीकाकरण - जिले में 8 हजार ने लगवाई वैक्सीन, 20 हजार से ज्यादा का था टारगेट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-18 09:28 GMT
टीकाकरण - जिले में 8 हजार ने लगवाई वैक्सीन, 20 हजार से ज्यादा का था टारगेट

केंद्र बढ़ रहे, लेकिन टीका लगवाने वालों की संख्या नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान की गति के लिए केंद्रों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, इसके बाद भी वैक्सीनेशन के पिछले 3 दिनों में आँकड़ा 8 हजार के आस-पास ही घूम रहा है। बुधवार को भी केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 43 की गई, जिसके बाद आठ हजार हितग्राहियों ने टीके लगवाए, जबकि टारगेट 20 हजार से ज्यादा का रहा। इसके पूर्व सोमवार को लगभग साढ़े 8 हजार और शनिवार को भी लगभग इतने ही टीके लगे थे, जबकि केंद्रों की संख्या कम थी। कहा जा रहा है कि पहला डोज लगवा चुके फ्रंट लाइन वर्कर्स, अब दूसरा डोज लेने नहीं आ रहे हैं। विभाग द्वारा लगातार इन्हें दूसरा डोज लेने के लिए सूचना दी जा रही है, ताकि समय पर टीका लगाया जा सके।
 

Tags:    

Similar News