वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है - सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ के के शुक्ला ने बताया अपना अनुभव

वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है - सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ के के शुक्ला ने बताया अपना अनुभव

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-16 08:31 GMT
वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है - सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ के के शुक्ला ने बताया अपना अनुभव

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना का टीका लगवाने के बाद सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ के के शुक्ला ने वेक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है । डॉ शुक्ला ने कहा कि न तो कोरोना वेक्सीन लगवाते समय और न ही वेक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी  तरह की कोई तकलीफ हुई है । कोरोना का टीका लगवाने और ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घण्टे बिताने के बाद जिला अस्पताल विक्टोरिया से वापस घर जा रहे डॉ शुक्ला ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिये । उन्होंने लोगों से कोरोना वेक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का डर या किसी भ्रम न पालने की अपील भी की । सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ शुक्ला उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण में आज सबसे पहले टीके लगाये गये । जिले में कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण में सबसे पहला टीका जिला अस्पताल विक्टोरिया हॉस्पिटल के सफाई कर्मी श्री बैसाखू पनगरहा को लगा। दूसरा टीका श्री रतनलाल नागेश सुपरवाइजर और तीसरा टीका डॉक्टर राजेश धीरावाणी को लगा।
 

Tags:    

Similar News