निरंतर बारिश से बढ़ा बांधों का जलस्तर

 वर्धा निरंतर बारिश से बढ़ा बांधों का जलस्तर

Tejinder Singh
Update: 2022-07-15 13:11 GMT
निरंतर बारिश से बढ़ा बांधों का जलस्तर

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले में गत एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसके कारण जिले के मध्यम व लघु प्रकल्प में पानी पर्याप्त प्रमाण में जमा हो रहा है। गत कुछ वर्ष के जुलाई महीने के प्रमाण में पर्याप्त से अधिक पानी जमा हो गया है। जिले के 15 मध्यम प्रकल्प में से 6 प्रकल्प के गेट खोले गए हैं। जिले के मध्यम बांध की स्थिति इस प्रकार है। बोर प्रकल्प में 54.75 फीसदी पानी जमा हो गया है। निम्न वर्धा प्रकल्प में 58.38 फीसदी पानी जमा हो गया है। इस प्रकल्प के 11 गेट 60 सेंटीमीटर तक खोले गए हैं। धाम प्रकल्प में 47.54 प्रतिशत पानी जमा हो गया है। पोथरा प्रकल्प शतप्रतिशत भर गया है। पंचधारा प्रकल्प में 54. 37 फीसदी, डोंगरगांव प्रकल्प में 12.39 फीसदी, मदन प्रकल्प में 40.54 फीसदी, मदन उन्नई प्रकल्प में 22.93 फीसदी, लाल नाला प्रकल्प में 44.96 फीसदी पानी जमा हो गया हैं। इस प्रकल्प के 2 गेट 5 सेंटीमीटर से खोले गए हैं। वर्धा कार नदी प्रकल्प में 51.57 फीसदी पानी जमा हो गया है। नांद प्रकल्प में 37.10 फीसदी पानी जमा हो गया है। इस प्रकल्प के 2 गेट 11 सेंटीमीटर से खोले गए हैं। वडगांव प्रकल्प में 62.80 फीसदी पानी भर गया है। इस प्रकल्प के 11 गेट 30 सेंटीमीटर से खोले गए हैं। उर्ध्व वर्धा प्रकल्प में 76.46 फीसदी पानी भरने से प्रकल्प के 7 दरवाजे 45 सेंटीमीटर तक खोले गए हैं। बेंबला प्रकल्प में 47.72 फीसदी पानी भरने के कारण 2 दरवाजे 25 सेंटीमीटर से खोले गए हैं। वहीं जिले के लघु प्रकल्प में पानी की स्थिति संतोषजनक है। कवाडी प्रकल्प में 23.63 फीसदी, सावंगी प्रकल्प में 17.96 फीसदी, 

लहादेवी प्रकल्प में 58.59 फीसदी, पारगोठान प्रकल्प में 70.56 फीसदी, अंबाझरी प्रकल्प में 31.4 फीसदी, पांजरा बोथली प्रकल्प में 45.67 फीसदी, उमरी प्रकल्प में 28.6 फीसदी, टेंभरी प्रकल्प में 100 फीसदी, आंजी बोरखेडी प्रकल्प में 64.53 फीसदी, दहेगांव गांडी प्रकल्प में 57.18 फीसदी पानी जमा हो गया है। कुरहा प्रकल्प में शत प्रतिशत पानी जमा हो गया है। रोठा-1 प्रकल्प में 48.18 व रोठा-2 प्रकल्प में 86.60 फीसदी पानी जमा हो गया है। आष्टी प्रकल्प में 53.85, पीलापुर प्रकल्प में 38.48 फीसदी, कन्नमवार ग्राम प्रकल्प में 38.11 फीसदी, परसोडी प्रकल्प में 3.86, मलकापुर प्रकल्प में 30.29 फीसदी, हराशी प्रकल्प में 51.86 फीसदी व टाकली बोरखेडी प्रकल्प में 12.97 फीसदी पानी जमा हो गया है।

Tags:    

Similar News