सूदखोर पिता-पुत्र दे रहे जान से मारने की धमकी- कर्ज वसूलने के बाद कर रहे थे 3 लाख की माँग 

सूदखोर पिता-पुत्र दे रहे जान से मारने की धमकी- कर्ज वसूलने के बाद कर रहे थे 3 लाख की माँग 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-15 08:35 GMT
सूदखोर पिता-पुत्र दे रहे जान से मारने की धमकी- कर्ज वसूलने के बाद कर रहे थे 3 लाख की माँग 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेलवे कर्मी द्वारा बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सूदखोर से माँ का इलाज कराने व घरेलू जरूरत  के लिए 3 लाख रुपये का कर्ज लिया गया था। यह कर्ज उसने ब्याज सहित चुकता कर दिया था उसके बावजूद सूदखोर पिता-पुत्र उससे 3 लाख की माँग कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी सूदखोर पिता-पुत्रों की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार सदर एपीएन स्कूल के पास रहने वाले एंथोनी राजन उम्र 39 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रेलवे में नौकरी करते हैं।  अपनी माँ के इलाज एवं कुछ घरेलू कार्य के लिए रोमित जाट पिता सुरेश चंद्र जाट निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग से 3 लाख रुपये उधार लिये थे। कर्ज देते समय सूदखोर द्वारा दिसम्बर 2012 में एक  अनुबंध पत्र बनाकर उसका  एटीएम कार्ड, पास बुक एवं 3 कोरे चैक बतौर गारंटी रख लिए थे। उसने वर्ष 2017 में बैंक से पर्सनल लोन लेकर रोमित जाट को उधार ली हुई रकम ब्याज सहित चुकता कर दी थी। कर्ज चुकाने के बाद भी सूदखोर उसके चैक वापस नहीं लौटा रहे थे और 3 लाख की माँग कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।  शिकायत पर धारा 294, 384 भादंवि एवं 3, 4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रोमित जाट एवं सुरेश चंद जाट की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
 

Tags:    

Similar News