चक्रवात से हो सकती है बारिश, बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

चक्रवात से हो सकती है बारिश, बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

Tejinder Singh
Update: 2019-09-01 10:41 GMT
चक्रवात से हो सकती है बारिश, बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार सुबह से ही उपराजधानी में बदली छाई रही। जब्कि शनिवार को शहर में जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम ठंडा होने के साथ ही रात के तापमान में भी कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में ऊपरी हवा में चक्रवात बनने से नागपुर व आस-पास के जिलों में बारिश हुई, हालांकि अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश के आसार हैं। 

खाली प्लॉट बने तालाब

लगभग एक घंटे तक एक सार तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह पानी जमा होने की खबरें हैं। विशेषकर रिंग रोड के उस पार खाली प्लॉट तालाब नजर आए। दमकल विभाग के अनुसार, शहर में जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। 

तेज बारिश की संभावना  

मौसम के जानकारों की मानें तो 2 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से नागपुर में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद 3 अगस्त से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे। बारिश भी होती रहेगी। पारा 30 डिग्री के आस-पास रह सकता है। तेज धूप की संभावना कम ही है।

 

Tags:    

Similar News